(भोपाल)आगामी समय में जागरूकता एवं लार्वा सर्वे पर हो फोकस-डीएमओ स्मृता नामदेव

  • 06-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)।जिला मलेरिया कार्यालय में सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की और आगामी माह में की जाने वाली गतिविधियों की योजना पर चर्चा की। चूंकि अभी मौसम में बदलाव हो रहा है, ऐसे में लार्वा पनपने की संभावना होती है।बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव, जिला मलेरिया सलाहकार रुचि सिलाकारी, क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव, एंटी लार्वा से जितेंद्र खरे, कार्यक्रम समन्वयक रत्नेश सिंह, एंबेड से मंजू पवार एवं कृष्णा पटेल उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने सितंबर में किए गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी गतिविधियों की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्कूल और समुदाय स्तर पर जागरूकता जारी रहनी चाहिए और स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में महिलाओं को जागरूक करना चाहिए। बच्चों और समुदाय के लोगों के माध्यम से अधिक से अधिक घरों तक डेंगू एवं मलेरिया से बचाव का संदेश पहुंचाना चाहिए।शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आगामी दिनों में समस्त विद्यालयों में गतिविधियां निरंतर रूप से आयोजित की जाएंगी। जलाशयों में गेंबूशिया मछली का संचयन किया जाना चाहिए। डेंगू नियंत्रण के लिए जन सहभागिता आवश्यक है, अत: क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से अपेक्षा की जाए कि वे डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम में सहभागी बनें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment