(भोपाल)आचार संहिता उल्लंघन पर मंत्री की सफाई: बताया कांग्रेस का षड्यंत्र, पोलिंग बूथ को 25 लाख देने का वीडियो हुआ था वायरल

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा वाले मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। मंत्री ने अपने वायरल हो रहे वीडियो को आचार संहिता के पहले का बताया है। उन्होंने कहा कि गांव को अच्छा काम करने पर विधायक निधि से पुरस्कार देने की कही बात थी। वे इसका जवाब दे देंगे और इसके बाद सत्यता सामने आ जाएगी।विसर्जन के दौरान माता की मूर्ति में लगी आग, लोगों ने बताया चमत्कार, कहा- मां का अग्नि स्नान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने सुना कि आचार संहिता उल्लंघन में कोई केस दर्ज हुआ है। मैं इसको दिखवाता हूं। मुझे पता नहीं यह कौन सा मामला है। जहां तक मुझे याद है कि ये पुराना वीडियो है जिसमें आचार संहिता से पहले गांव में इस बात को कहता था। जो गांव अच्छा काम करेगा उसके लिए हम अपनी विधायक निधि से राशि देंगे। ताकि उस गांव का विकास हो सके। मैंने कई गांव में कहा है। मुझे लगता है कि कांग्रेस के लोगों ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की होगी। मैं इसका जवाब दे दूंगा और इसके बाद सत्यता सामने आ जाएगी।मैंने शिकायत की है और करता रहूंगा: नीरज शर्माकांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने इस मामले में कहा कि मैने शिकायत की है और करता रहूंगा। ये अनेक पोलिंग पर ऐसी घोषणा कर रहे हैं। किसी भी पोलिंग बूथ जाकर कह रहे हम 25 लाख देंगे। कहीं कह रहे चुनाव जीतने के बा द 51 लाख देंगे। आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे। आधे अधिकारी-कर्मचारी सेट हैं। चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। कई पोलिंग बूथ पर ऐसे कारनामे रचे। और अभी भी साड़ी, कंबल बांट रहे हैं। बता दें कि आज चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई जिसमें वो लोगों से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment