(भोपाल)आदमपुर लैंडफिल साईट पर कचरा निष्पादन से संलग्न संस्था को नोटिस जारी कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करें

  • 01-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर लैंडफिल साईट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन संबंधी कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर कचरा निष्पादन से संलग्न संस्था सुसज्जाÓÓ के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए कम्पनी के टर्मिनेशन व ब्लैक लिस्टेड हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही आर.डी.एफ. का परिवहन एवं विक्रय, कार्य में तेजी लाने, लीचेट की निकासी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने बॉयो सी.एन.जी. प्लांट हेतु सभी पर्यावरण संबंधी अनुमतियां प्राप्त करने की कार्यवाही तेजी के साथ करने और प्लांट का सिविल वर्क शीघ्र पूरा करने तथा एन.टी.पी.सी के प्लांट के कार्यों की गति को और बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी मुख्य अभियंता उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर स्थित निगम की लैंडफिल साईट का निरीक्षण किया और कचरा निष्पादन संबंधी कार्यों, नये कचरे की आमद, आर.डी.एफ के परिवहन और विक्रय आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने कचरा निष्पादन संबंधी कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कचरा निष्पादन संबंधी कार्य से संलग्न संस्था सुसज्जाÓÓ को टर्मिनेट व ब्लैक लिस्ट करने हेतु सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निरीक्षण के दौरान आर.डी.एफ का परिवहन व विक्रय शीघ्र एवं तीव्र गति से करने, लीचेट की पर्याप्त निकासी व इनेट को देने की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि आदमपुर लैंडफिल साईट पर मेन पावर की पर्याप्त व्यवस्था करें और योजना बनाकर बेहतर कार्य करें। निगम आयुक्त नारायन ने निर्माणाधीन बॉयो सी.एन.जी प्लांट व एन.टी.पी.सी के प्लांट का भी अवलोकन किया और बॉयो सी.एन.जी प्लांट हेतु पर्यावरण संबंधी सभी अनुमतियां विभिन्न विभागों से शीघ्रता से प्राप्त करने की कार्यवाही करने व प्लांट के सिविल संबंधी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एन.टी.पी.सी के प्लांट का भी निरीक्षण किया और कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment