(भोपाल)आदमपुर वृक्षारोपण स्थल से खरपतवार एवं घांस आदि एक सप्ताह में साफ कराएं
- 14-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 14 नवंबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर छावनी में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत किए गए वृक्षारोपण स्थल का औचक निरीक्षण किया और वृक्षारोपण स्थल पर बड़ी मात्रा में खरपतवार एवं घांस-फूंस पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अतिरिक्त संख्या में श्रमिक आदि लगाकर एक सप्ताह में पूरे क्षेत्र से खरपतवार व घांस-फूंस साफ कराने के निर्देश दिए और कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर यहां तैनात उद्यान विभाग के प्रभारी उद्यान पर्यवेक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है साथ ही वृक्षारोपण स्थल के रख-रखाव कार्य से संलग्न ठेकेदार संस्था पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन यंत्री आर.के. त्रिवेदी सहित विभिन्न कार्यों से संलग्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को आदमपुर छावनी में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रोपित वृक्षों एवं वृक्षारोपण स्थल का औचक निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने वृक्षारोपण स्थल पर बड़ी मात्रा में खरपतवार व घांस-फूंस पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त उद्यान को दूरभाष पर निर्देशित किया कि वह स्वयं स्थल पर उपस्थित रहकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण क्षेत्र की घांस-फूंस व खरपतवार साफ कराए। नारायन ने निर्देशित किया कि घांस-फूंस एवं खरपतवार साफ कराने हेतु जोन में पदस्थ कर्मियों को संलग्न कर शीघ्रता से कार्य कराए। निगम आयुक्त नारायन ने वृक्षारोपण स्थल पर समुचित रख-रखाव न करने तथा खरपतवार व घांस-फूंस न साफ कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यहां पदस्थ प्रभारी उद्यान पर्यवेक्षक (मूलपद माली कम चैकीदार) भागचंद जिगने को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निगम आयुक्त नारायन ने वृक्षारोपण स्थल के रख-रखाव कार्य से संलग्न ठेकेदार संस्था पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...