(भोपाल)आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर, असित यादव को भिंड जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया

  • 13-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनाव आयोग ने आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया है। जबकि असित यादव को भिंड जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए।2011 बैच के आईपीएस अफसर आदित्य प्रताप सिंह हरदा और धार जिले में भी एसपी रह चुके हैं। इसके बाद वे सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ रहे। आदित्य प्रताप सिंह हरदा में पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई को लेकर चर्चा में आए थे।असित यादव भी 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे उमरिया और बालाघाट जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्हें लंबे अरसे बाद जिले में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। वे वर्तमान में सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना में पदस्थ हैं। इन्हें जल्द प्रभार संभालने के आदेश दिए गए हैं। जबलपुर और भिंड जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक को चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने बुधवार रात जारी आदेश में हटाया था। जबलपुर में पदस्थ रहे तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड में पदस्थ रहे मनीष खत्री को उनके कार्यकाल के बैकग्राउंड और शिकायत के आधार पर हटाया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment