(भोपाल)आपातकाल के काले अध्याय का 50वां वर्ष पर मिसाबंधियो का सम्मान कर युवाओ ने काळी टीशीर्ट पहने 50 काले गुब्बारे हवा मे छोड़े
- 24-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जून (आरएनएस)। गुरुनानक मंडल द्वारा शहीद गेट पर आपातकाल के काले अध्याय के 50वें वर्ष पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों और मिसाबंधियों का तिरंगा पगड़ी, तिरंगा शाल और भारत माता का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें जेल का रूप दिया गया था। इसमें से मिसाबंधी और 50 युवा काला दिवस लिखित काली टीशर्ट पहने हुए और काली पट्टी सर पर धारण किए हुए निकले। इसके बाद 50 काले गुब्बारे हवा में छोड़े गए।इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने कहा, आपातकाल एक काला अध्याय था जिसने भारतीय लोकतंत्र को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान नागरिकों के अधिकारों का हनन हुआ और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया गया था। कई लोगों को जेल में डाला गया और विरोध करने वालों पर अत्याचार किया गया था। आपातकाल की यादें आज भी हमें लोकतंत्र की महत्ता और अधिकारों की रक्षा के महत्व को याद दिलाती हैं।"कार्यक्रम में मिसाबंधी बिहारी लाल लोकवानी, मिसाबंधी पंडित रामजीवन दुबे, मिसाबंधी गोविंद डांडवानी, बृजकिशोर सांघी, मांगीलाल बाजपाई, विभा गरुण, दीपचंद तिवारी, अतुल घेंघट, भगवान दास ढालिया, राजा शर्मा, सुनील सराठे, नरेंद्र ठाकुर, यतिन मकवाना, मुकेश सोलंकी, संदीप कल्याने, राजकुमारी डागोर, संजय राठौर, अजय प्रजापति, पी सी कनर्जी, सुनील शुकरवारे, पाना बाई, नितिन बमन, जितेंद्र ठकुरिया, सौरभ सिरोलिया, असद मसूद, जसिम अख्तर, अतिक, प्रमोद सिसोदिया, निरज राठौर, राजकुमार दुबे, नितेश बाजपेयी, नरेंद्र शुक्ला, महेश मालवीय, चंदू यादव, अमित ठाकुर सहित कई युवा साथी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...