(भोपाल)आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही:जमीन में गड़े और पेड़ पर टँगे कुप्पों, ड्रमों से भारी मात्रा में हाथभट्टी मदिरा औऱ महुआ लाहन बरामद

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)।कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह निर्देशन में विधानसभा चुनाव - 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के उत्पादन, संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कार्यवाही में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में आबकारी कन्ट्रोलर राजेन्द जैन के नेतृत्व में जिला आबकारी बल ने गुरुवार को मुगालिया कोट, सूखीसेवनिया, बालमपुर घाटी, खेरियाई टपरा, प्रेमपुरा, अमोनी भदभदा में दविश देकर पठार पर,नाला किनारे,झाडिय़ों, जमीन में गड़े, पेड़ों पर टँगे कुप्पों/ड्रमों से 634 ली, हाथभट्टी मदिरा व 6055 किलो लाहन बरामद कर आरोपी ज्योति बाई पति पिंटू नि. कोट मुगालिया, राजू बाई पति कल्लू नि गरमोरा,बानी पति मौर्य सिंह नि. खेरियाई टपरा सहित म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,च के तहत कुल 19 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 7 लाख 20 हजार है। उक्त कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। रायचुरा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान अवैध मदिरा कारोबार के विरुद्ध इस तरह की बड़ी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment