(भोपाल)आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनावों का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर अब आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। आप ने इसके साथ ही इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों को मौका दिया है। बिलासपुर से डॉ. उज्जवला कराड़े को टिकट दिया गया है। कोटा से पंकज जेम्स उम्मीदवार बनाए गए हैं। रायपुर वेस्ट से नंदन सिंह, जबकि रायपुर ग्रामीण से तरुण वैध को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में बसपा ने 8 अगस्त को 9 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके बाद बीजेपी ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। वहीं बीजेपी भी अपनी दूसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। इसके अलावा आप ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...