(भोपाल)आराधना नगर परियोजना के विद्युत संबंधी कार्यों सहित शेष सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं
- 16-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जून (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आराधना नगर में निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और विद्युत संबंधी कार्यों सहित अन्य शेष सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही निगम आयुक्त नारायन ने एम.आई.जी आवासों के विभिन्न ब्लॉकों का हितग्राहियों को आधिपत्य सौंपने हेतु पृथक-पृथक निर्धारित समय सीमा में ही आधिपत्य सौंपने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, मुख्य अभियंता उदित गर्ग, कार्यपालन यंत्री आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को आराधना नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और आवासों एवं परिसर में विद्युत संबंधी कार्यों सहित अन्य कार्यों तथा हितग्राहियों को आधिपत्य सौंपने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने परिसर में विद्युत संबंधी कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्युत पोल लगाने सहित अन्य शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एम.आई.जी ब्लॉक क्र. 01, एम.आई.जी ब्लॉक क्र. 02, एम.आई.जी ब्लॉक क्र. 03 के आवासों के पृथक-पृथक तलों पर स्थित कमरों, शौचालय आदि एवं इनमें लगाई गई फिटिंग्स व फर्नीचर आदि का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि निर्मित आवासों के शेष सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें और एम.आई.जी ब्लॉक 01 एवं एम.आई.जी ब्लॉक 02 के हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में आधिपत्य सौंपने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...