(भोपाल)आर.एस.एस. के दिवंगत प्रचारकों,स्वयंसेवकों और भाजपा के दिवंगत नेताओं,शहीद सैनिकों का श्राद्ध,तर्पण श्री गोविन्द मालू के नेतृत्व में किया

  • 12-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 12 अक्टूबर (आरएनएस)। श्राद्ध पक्ष में आज द्वादशी तिथि पर इन्दौर में एक अलौकिक आयोजन भाजपा नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया देश के शहीदों, महापुरुषों, आर.एस.एस.के दिवंगत प्रचारकों, स्वयंसेवकों और भाजपा के दिवंगत नेताओं,कार्यकर्ताओं ब्रह्मर्य पं. मनोज भार्गव(रामायणी) के सानिध्य में किया ।**इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेन्द्र महन्त सहित कई गणमान्यजन, पुरुष एवं महिलाओं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा संस्था के स्वयंसेवकों ने तर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।* *श्री मालू ने सम्बोधित करते हुए कहा समाज के लिये जो जिए, उनके प्रति हमारा दायित्व है वह पूरा कर रहें है ऐसे महान व्यक्तियों की आत्मा हमे सुपंथ पर ईमानदारी से जन सेवा, समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा करने का सामथ्र्य और शक्ति दे यह हमनें पुरखो का श्राद्ध कर उनका स्मरण करते हुए उनसे कृपा बरसाने का आव्हान किया ।* *इस अवसर पर सर्वश्री अनंत महन्त, लक्ष्मीनारायण भार्गव,अशोक चतुर्वेदी,तेजकरण साहू,दिनेश गोयल,अमित विजयवर्गीय उपस्थित थे द्य*




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment