(भोपाल)आस्था का उजास: करुणाधाम आश्रम में पंचमुखी श्यामा काली की स्थापना, भव्य आतिशबाज़ी से सजा आसमान"
- 23-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 सितंबर (आरएनएस)। करूणाधाम आश्रम द्वारा, पंचमुखी श्यामा काली (बड़ी अम्मा) की 21 फिट ऊंची प्रतिमा की स्थापना करी गई है,उल्लेखनीय है कि भोपाल शहर में पहली बार पंचमुखी श्यामा काली को विराजमान किया जा रहा है,इसी बीच नरसिंहगढ़ का प्रसिद्ध बारेलाल बैंड ने अपनी जोशीली और मनमोहक बैंड कलाओं से यात्रा को रोचक बना दिया, तो वही फायर और आतिशबाजी कार्यकम के द्वारा आसमान को जगमग कर दिया गया साथ ही अघोरी वेश में कलाकारों ने मुंह से आग छोड़ कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।वहीं बड़ी अम्मा की विशाल प्रतिमा प्लैटिनम प्लाज़ा, मैनिट चौराहा और वैशाली नगर होते हुए करूणाधाम आश्रम पहुंची जिसमें लगभग 7 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। और आश्रम प्रमुख श्री सुदेश शांडिल्य महाराज की धर्म पत्नी श्रीमती ममता शांडिल्य ने बड़ी अम्मा की पूजा अर्चना कर एवं आश्रम युवाओं का स्वागत कर बड़ी अम्मा को स्थापित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...