(भोपाल)इंजी संजीव अग्रवाल एक बार फिर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन चुने गए

  • 01-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 1 नवंबर (आरएनएस)। मध्य भारत के प्रख्यात शिक्षाविद और इंटरप्रेन्योर इंजी. संजीव अग्रवाल को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री द्वारा फिर मध्यप्रदेश इकाई के चेयरमैन का पदभार सौंपा है। अग्रवाल रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, शिक्षा, इंडस्ट्रीज और हेल्थ केयर सेक्टर में मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं। बता दें कि उद्योग, व्यापार व उद्यमशीलता के क्षेत्र में 1905 से कार्यरत देश की अग्रणी संस्था पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली ने सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल को एक बार फिर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इंजी अग्रवाल को तीसरी बार सर्वसम्मिति से मध्य प्रदेश इकाई का चेयरमैन चुना गया है। ओरिएंट कागज़ प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मनोज मोदी व विकास मित्तल , प्रेजिडेंट, सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमटेड, जबलपुर को पुन: को-चेयर नियुक्त किया गया है। बीते कल पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मध्यप्रदेश इकाई की समिति व सदस्यों की बैठक हुई जिसमे 6 वर्किंग कमेटी गठित की गई जो अलग अलग सेक्टर में कार्य करते हुए संस्था के उद्देश्यों को पूरा कर देश के विकास में अपना योगदान देगी। पीएचडी चैम्बर , मप्र इकाई के रेजिडेंट मैनेजर अनिरुद्ध दुबे ने उपस्थित सदस्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से चैम्बर के कार्यो से अवगत कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment