(भोपाल)इज्तिमा-अधिकारियों की डयूटी लगाई गई

  • 05-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 5 दिसंबर (आरएनएस)।कलेक्टर आशीष सिंह ने इज्तिमा में कानून व्यवस्था आदि बनाएं रखने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई है। उल्लेखनीय है कि सालाना तबलीगी इज्तिमा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 से 11 दिसंबर तक ग्राम धासीपुरा ईटखेडी भोपाल में आयोजित होना प्रस्तावित हैं। आयोजन के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगमन नगर एवं आयोजन स्थल पर होता है। इज्तिमा में विभिन्न प्रदेशों एवं अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें सम्मिलित होती है। इज्तिमा स्थल पर दुआ की नमाज के दिन भी कार्यकम स्थल इज्तिमा के दौरान बडी संख्या में लोग बाहर से आते है। उक्त आयोजन के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के श्रृद्धालु का रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग से नगर एवं आयोजन स्थल पर आगमन होता है। आयोजन के दौरान आवश्यक समुचित व्यवस्थायें बनाये रखने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश अनुसार आशुतोष शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी हुजूर मोबाइल नंबर 9893808000 इज्तिमा स्थल की व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी रहेगें तथा इनके सहयोग के लिये तथा सहायक प्रभारी अधिकारी दिलीप कुमार चौरसिया प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हुजूर भोपाल मोबाइल नंबर 9329318596, सोनिया परिहार नायब तहसीलदार हुजूर मोबाइल नंबर 9584346470 एवं लोकेश चौहान प्रभारी नायब तहसीलदार हुजूर मोबाइल नंबर 9479344444 ईटखेडी इज्तिमा स्थल पर एवं कन्ट्रोल रूम से निरन्तर समन्वय बनाकर इज्तिमा संबंधी समस्त व्यवस्थाऐं सम्पादित करेगें। उक्त अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष से निरंतर सम्पर्क में रहेगें तथा इज्तिमा की व्यवस्थाओं में लगे हुये अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाये रखेगें। 8 से 11 दिसंबर तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पारीयों के सभी प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण परिसर एवं परिसर के आसपास पार्किग एवं अन्य स्थल की समुचित व्यवस्थाओं के सबंध में पुलिस एवं अन्य विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्थायें बनाये रखना सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत सभी अधिकारीगण इस बात का विशेष ध्यान रखेगें कि पार्किग व्यवस्था सुदृढ रहे साथ ही आपातकाल की स्थिति में चिन्हांकित वैकल्पिक मार्गो से जनता के निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं इज्तिमा क्षेत्र में उपस्थित मेडीकल टीम का समुचित उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा आसपास के अस्पतालो के सम्पर्क में रहकर आवश्यकतानुसार उसका उपयोग कंट्रोल रूम के सतत् सम्पर्क में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्यकम सम्पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार इज्तिमा की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए अपने अधिनस्थ पटवारियों की ड्यूटी लगा सकेगें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment