(भोपाल)ईंटखेड़ी में घर से बरामद हुई 4 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
- 17-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी पुलिस ने ग्राम निपानिया जाट स्थित एक मकान पर छापा मारकर करीब 4 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मकान मालिक फरार है। फरार आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है। एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने इलाके में अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में एसडीओपी र्ईंटखेड़ी मंजू चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निपानिया जाट निवासी संजू उर्फ संजय जाट अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है, जिसे वह चोरी-पिछे बेचता है। इस सूचना के बाद एसडीओपी चौहान ने पुलिस टीम के साथ निपानिया स्थित संजू के घर पर दबिश दी, जहां भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब रखी मिली।पुलिस के मुताबिक मकान पर मिले युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक कटारे (35) निवासी ग्राम रायपुर थाना ईंटखेड़ी बताया। शराब को लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब संजू की है, जिसे वह फुटकर में बेच रहा था। उसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर अशोक को गिरफ्तार कर लिया। मकान से कुल 293.41 लीटर अवैध शराब, नगदी 63,590 रुपए, दो मोबाईल फोन, सीसीटीवी कैमरा के साथ ही अन्य जप्ती सामान समेत कुल 4,02,860 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी अशोक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार संजू उर्फ संजय जाट की तलाश की जा रही है. इनकी रही सराहनीय भूमिका अवैध शराब जब्त करने में एसडीओपी ईंटखेड़ी मंजू चौहान के साथ ही एसआई रिंकू जाटव, एएसआई मुकेश मीना, अरविन्द शर्मा, हेड कांस्टेबल सतीश जाट, आरक्षक जितेन्द्र गिरी, सुशील वर्मा के साथ ही रक्षित केन्द्र के बल का योगदान सराहनीय रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...