(भोपाल)ई-रिक्शा पर लगे प्रतिबंधों के विरोध में आप ने विरोध प्रदर्शन किया

  • 24-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में ई-रिक्शा चालकों पर लगे प्रतिबंधों के विरोध में आज आम आदमी पार्टी (आप) की जिला इकाई के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। रिक्शा रैलीÓ के रूप में आयोजित इस विरोध में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए। रैली जिंसी धर्म कांटा से शुरू होकर जहांगीराबाद रूट होते हुए कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ी।विरोध प्रदर्शन के चलते जहांगीराबाद चौराहा, जिंसी रोड और सबन चौराहा सहित आसपास के इलाकों में करीब डेढ़ घंटे तक भारी जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक जाम के कारण स्थानीय लोगों और स्कूल-ऑफिस जा रहे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन लगातार यातायात सुचारु करने की कोशिशों में जुटा रहा।आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी मिन्हाज आलम ने कहा कि यह केवल ट्रैफिक का मुद्दा नहीं, बल्कि हज़ारों ई-रिक्शा चालकों की रोज़ी-रोटी से जुड़ा मसला है। बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा हटाना अन्यायपूर्ण है।फिलहाल भोपाल में करीब 11,000 ई-रिक्शा संचालित हैं, जिनमें से अधिकांश के पास परमिट नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने लिंक रोड नंबर-1, वीआईपी रोड और बोट क्लब पर ई-रिक्शा की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 23 जुलाई से ट्रायल फेज के तौर पर एक सप्ताह के लिए लागू किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस अवधि में ट्रैफिक पर प्रभाव का अध्ययन कर स्थायी रूट चार्ट तैयार किया जाएगा।भोपाल ट्रैफिक पुलिस के अनुसार फिलहाल लिंक रोड नंबर एक, वीआईपी रोड, और बोट क्लब पर ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध 23 जुलाई से एक सप्ताह के ट्रायल फेज के रूप में लागू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ट्रैफिक पर प्रभाव का आकलन किया जाएगा और आगे स्थायी रूट चार्ट तैयार किया जाएगा।इससे पहले ट्रैफिक पुलिस यह साफ कर चुकी हैं कि ई-रिक्शा शुरू करने का उद्देश्य था कि वे कॉलोनियों से सिटी बस स्टॉप तक कनेक्टिविटी दें, लेकिन अब ये मुख्य मार्गों पर चलने लगे हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि शासन ने ई-रिक्शा को परमिट की छूट दी हुई है, इसलिए उनके संचालन को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment