(भोपाल)उज्जैन दुष्कर्म मामले पर कमलनाथ का बड़ा बयान: कहा- पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस) प्रदेश के उज्जैन में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है. इधर इस घटना के बाद मामले में सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. आज रविवार को राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बहुत सारी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन उजागर कम घटनाएं होती हैं. यह प्रदेश का हाल है.-मिले कोई गुटबाजी नहीं करेगादरअसल, उज्जैन में बीते रोज पहले एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ. उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. वह मदद के लिए आठ किमी तक पैदल चली, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. अंत में दांडी आश्रम पहुंचने के बाद वहां के एक पुजारी ने डायल 100 और महाकाल पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति नाजुक होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था.गौरतलब है कि बीते रोज शनिवार को कमलनाथ रेप पीडि़ता से मिलने इंदौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे थे. जहां कमलनाथ ने डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्ची की स्थिति देखकर दुख हुआ. अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टरों से चर्चा की है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment