(भोपाल)उड़ता मध्यप्रदेश-भाजपा सरकार ड्रग्स माफिया की संरक्षक – मुकेश नायक
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि आज पूरा प्रदेश उड़ता मध्यप्रदेश बन गया है। पंजाब में ड्रग्स का जाल देखकर देश हैरान था, लेकिन अब मध्यप्रदेश उससे भी ज्यादा खतरनाक हालात की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो गृह विभाग भी संभाल रहे हैं, पूरी तरह विफल हो चुके हैं। यह सरकार माफियाओं की संरक्षक और युवाओं की दुश्मन साबित हो रही है।0-भोपाल में 92 करोड़ की ड्रग्स जब्ती – सरकार की पोल खुली
Related Articles
Comments
- No Comments...