(भोपाल)उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2024 के परिणाम घोषित
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)।म.प्र. राज्य कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम ई.एस.बी. की वेबसाइट 222.द्गह्यड्ढ.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोट/ मुद्रित कर सकते है।मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा 2 जून 2025 को समूह-1 उपसमूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी भर्ती के लिये संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 प्रश्न पत्र एÓ भोपाल शहर में एवं समूह-2 उपसमूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सहायक गुणवत्ता नियंत्रण संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 प्रश्न पत्र बीÓ मध्यप्रदेश के 11 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीचम, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन में आयोजित की गई। यह भर्ती परीक्षा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, एवं मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/सहायक गुणवत्ता नियंत्रण के कुल 151 पदों के लिये हुई। इस परीक्षा में विषयवार कुल 11024 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किये गये, जिनमें से 6263 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...