(भोपाल)उप मुख्यमंत्री और पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने अक्षत पाण्डेय को किया सम्मानित
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 नवंबर (आरएनएस)। राजधानी में मंगलवार को बघेलखंड सांस्कृतिक भवन में आयोजित एक समारोह में विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विंध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल के हाथों किया गया। उक्त अवसर पर विंध्य क्षेत्र की प्रतिभा और उप संचालक जनसंपर्क डा राजेश पांडे के सुपुत्र 2023 बैच के आईएफएस अक्षत पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोज विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कमलाकर सिंह गहरवार भी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...