(भोपाल)उमा भारती ने सरकार को लिया आड़े हाथ: चुनाव प्रचार से बनाई दूरी, बोलीं- राज्य में सरकार होने के बाद भी भोजशाला में सरस्वती की प्रतिमा नहीं विराजी

  • 26-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बना ली है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में सरकार होने के बाद भी धार की भोजशाला में सरस्वती माता की प्रतिमा वापस गद्दी पर नहीं विराज पाई।Ó रायसेन और विदिशा के मंदिरों के पट नहीं खुल सके। गो संवर्धन और रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति में नहीं पहुंच पाए। पूर्व सीएम ने कहा सरकार ने पिछले सालों में काम अच्छा किया, लेकिन लोगों के सपने पूरे करने के लिए जिस कांग्रेस सरकार को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, उसके बाद लोगों के कितने सपने पूरे हुए? इसका आत्मचिंतन – मंथन करना जरूरी है।Ó उन्होंने आगे कहा, दो दिन जन्मभूमि के प्रवास के बाद हिमालय के बद्रीनाथ, केदारनाथ के दर्शन करूंगी। भगवान से प्रार्थना करूंगी की हमारी सरकार बने और हम सबकी अधूरी जन आकांक्षाओं को पूरा करे।Ó




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment