(भोपाल)एक्सपायर्ड दवाईयां खुले में फेंकना दवा व्यवसायी को पड़ा महंगा,निगम ने वसूला 05 हजार रूपये का जुर्माना

  • 21-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने व पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 04 के अमले ने दवा बाजार में एक्सपायर्ड दवाईयों को खुले में फेंकने वाले डिस्ट्रीब्यूटर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 हजार रूपये की राशि जुर्माना/स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर गुरूवार को निगम के जोन क्र. 04 के अमले ने वार्ड क्र. 17 के निरीक्षण के दौरान दवा बाजार में एक्सपायर्ड डेट की दवाए खुले में फेंकते पाये जाने पर मेडीटेक डिस्ट्रीब्यूटर के विरूद्ध स्पॉट फाईन/जुर्माने की कार्यवाही करते हुए संचालक संजय नंदवानी से 05 हजार रूपये की राशि वसूल की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment