(भोपाल)एनसीआरटी की किताबें पहली कक्षा से लागू करने की मांग
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 जुलाई (आरएनएस)। मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा एनसीआरटी की किताबें पहली कक्षा से ही अनिवार्य करना चाहिए। पहले बड़े की किताबों से छोटा भाई पढ़ लेता था, लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि हर साल किताब बदलती है। अगर विद्यार्थी नई किताब नहीं खरीदते तो अभिभावकों को परेशान किया जाता है। निजी स्कूल साफ-साफ कह रहे हैं कि आपको इसी केंद्र से किताबें खरीदना है। ड्रेस खरीदना है। लूट मची हुई है। नियम बहुत बन जाते हैं, पर इसको ध्यान में रखना होगा कि अभिभावक से लूट न हो।स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि इस साल किताब का प्रकाशन कराकर अप्रैल के पहले वितरण करने की व्यवस्था की है। अगले साल इस व्यवस्था में और सुधार किया जाएगा।ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अजय सिंह ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इससे अभिभावक परेशान हैं। शिक्षा माफिया के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूलों में अनुचित फीस वसूलने को लेकर प्रदेश में अधिनियम लागू है। मंत्री ने फीस नियंत्रण को लेकर लागू की गई पूरी व्यवस्था की जानकारी सदन में देते हुए कहा कि फीस वसूली को लेकर जानकारी अपलोड करने के लिए 8 अगस्त की समय सीमा तय है। इसके बाद जो स्कूल जानकारी अपलोड नहीं करेंगे, उन पर कलेक्टर कार्रवाई करेंगे।हमने निजी स्कूलों द्वारा अतिरिक्त वसूली गई फीस वापस कराने का काम किया है। स्कूलों पर कार्रवाई की है। निजी स्कूलों के मामले में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कार्रवाई की जाती है। इस मामले में 106 शिकायत मिल चुकी हैं, जिसमें फीस वापस कराई गई है और जुर्माना भी लगाया गया है।मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने फीस बढ़ोतरी और जर्जर भवन के मामले पर कहा हमने बारिश के पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि जर्जर भवनों में स्कूल नहीं लगेंगे। शालाओं की बेहतरी के लिए हम जो कर सकते हैं, वो हम कर रहे हैं।स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने कहा मंत्री जी के भी नाती-पोते स्कूलों में पढऩे जाएंगे तो उन्हें भी निजी स्कूलों की लूट का शिकार बनना पड़ेगा। मंत्री ने इस पर कड़े से कड़े नियम लागू करने और बच्चों के हित में फैसला लेने की बात कही।
Related Articles
Comments
- No Comments...