(भोपाल)एनसीसी कैडेट्स को दिया लार्वा का डिमॉन्स्ट्रेशन
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 सितंबर (आरएनएस)।राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी गांधीनगर भोपाल में मंगलवार को जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण हेतु एनसीसी कैडेट्स को लार्वा का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन देकर मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में समझाया इसी दौरान गम्बुझिया मछली दिखाकर समझाया कि ये मछली कैसे लार्वा को खाकर नष्ट करती है।इस दौरान एनसीसी के अधिकारी गण, जिला मलेरिया सलाहकार रुचि सिलाकारी, क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड परियोजना डॉ. संतोष भार्गव, एंटी लार्वा से जितेंद्र खरे एवं एंबेड से रत्नेश सिंह उपस्थित रहे।इस दौरान उपस्थित टीम के द्वारा सभी कैडेट्स को डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण, बचाव के बारे में बताया साथ ही कहा कि डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए हमें मच्छर से बचाव करना होगा, बारिश के मौसम में मच्छर को उत्पत्ति अधिक होती है,मच्छर रुके हुए पानी अंडे देते है,अत: पानी का जमाव किसी भी स्थान पर नहीं होने दे। आप अपने घर या घर के आसपास या अपने स्कूल कॉलेज आदि में जाकर जरूर देखे कि कही पानी तो जमा नहीं है।कार्यक्रम में सभी से कहा कि आप मच्छररोधी जाली जरूर अपने कैंपस या घरों में जरूर लगवाए जिससे की मच्छर प्रवेश न कर सके, दिन में फुल आस्तीन के कपड़े पहने रात में सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाए। बुखार आने पर सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाए एवं सलाह के अनुसार उपचार लेवे। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के अधिकारी सहित सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...