(भोपाल)एमपी नगर में धंसी सड़क, बना 10 फीट का गड्ढा
- 17-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जुलाई (आरएनएस)।राजधानी भोपाल की है जहां शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास सड़क धंस गई। अचानक सड़क के धंसने से सड़क पर करीब 10 फीट का गड्ढा बन गया है। राहत की बात ये है कि सड़क धंसने से कोई हादसा नहीं हुआ। जो सड़क धंसी है वो पीडब्ल्यूडी की है और मौके पर पहुंचे एमपी नगर एसडीएम एलएल खरे ने कुछ ही घंटों में रोड को ठीक कराने की बात कही है।गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया। ये गड्?ढा इतना गहरा है कि इसमें कोई कार भी समा जाए। अच्छी बात ये रही कि जब सड़क धंसी, तब कोई वहां से गुजर नहीं रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।बोर्ड ऑफिस की ओर से एमपी नगर की ओर आने वाली जिस सड़क पर ये गड्?ढा हुआ है, वह शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। हादसे के बाद यहां जाम के हालात बन गए। सूचना मिलने पर एमपी नगर एसडीएम एलके खरे मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्?ढे के आसपास बेरिकेडिंग कराई गई।एसडीएम खरे ने बताया, ज्योति टॉकीज के सामने पुराना फुटपाथ बना है। इस पर पुराना नाला है। नाले की मिट्?टी खिसकने से सड़क धंस गईं। यह रोड राजधानी विकास परियोजना (सीपीए) ने पीडब्ल्यूडी को साल 2002 को सौंपी थी। तब से पीडब्ल्यूडी का डिवीजन नंबर-2 मेंटेनेंस कर रहा है।एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अफसरों से बात की है। सड़क को आज ही रिपेयर करवा रहे हैं। ट्रैफिक जाम न हो, इसलिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...