(भोपाल)एमपी में जेट पैचर तकनीक से भरे जाएंगे गड्ढे

  • 04-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 4 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के शहरों में अब सड़कों के गड्?ढे जेट पैचर तकनीक से भरे जाएंगे। शुक्रवार को भोपाल के ई-7 इलाके में मशीन का डेमोन्सट्रेशन हुआ। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने खुद डेमोन्सट्रेशन देखा। इस तकनीक से गड्?ढा 5 मिनट में ही भर जाएगा और फिर ट्रैफिक दौडऩे लगेगा। बारिश के दिनों में पूरे प्रदेश की सड़कें जर्जर हो जाती है। राजधानी भोपाल में बुरे हाल देखने को मिलते हैं। सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक के गड्?ढे हो जाते हैं। इस कारण लाखों लोग परेशान होते हैं। ऐसे में भोपाल में जेट पैचर तकनीक का डेमोन्सट्रेशन बड़ी राहत दे सकता है।आयुक्त भोंडवे ने कहा कि जेट पैचर तकनीक से नगरीय क्षेत्रों में कम समय व परिशुद्धता के साथ सड़कों के गड्ढ़े भरे जाएंगे। इस मौके पर निगम की अपर आयुक्त टीना यादव, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा, अधीक्षण यंत्री जीवेंद्र सिंह, निगम के अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन भी मौजूद थे।आयुक्त ने बताया कि बारिश के दिनों में गड्ढे भरने में दिक्कतें होती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह एक टेक्नोलॉजी के साथ शुरुआत है। अभी हमने काम शुरू किया है। इसे एक-एक करके आगे बढ़ाएंगे। दिल्ली से आए मशीन एक्सपर्ट गौरव सहगल ने बताया, यह पोथोले पैचर मशीन है। इसमें तुरंत काम होता है। अभी हमने पैच लगाया और 5 मिनट बाद ट्रैफिक शुरू कर दिया। कोल्ड डामर से सड़क के गड्ढे भरे गए।एक्सपर्ट ने बताया कि जेट पैचर सड़क मरम्मत की एक तकनीक है, जो मुख्य रूप से गड्ढों, किनारों के टूटने और दरारों जैसी सड़क की क्षति को ठीक करने के लिए उपयोग की जाती है। यह एक स्व-निहित वाहन है, जो धूल, मलबा और नमी हटा देती है। गड्?ढे में मिश्रण भरने के लिए कोल्ड-एप्लाइड बिटुमेन इमल्शन और एग्रीगेट का उपयोग करता है। यह सब एक ही डिलीवरी नली से किया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment