(भोपाल)एमपी में 17 जून तक बढ़ाई गई ट्रांसफर की तारीख

  • 10-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 10 जून (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में एक बार फिर तबादलों की अवधि बढ़ा दी गई है। मंगलवार को हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद अब मध्यप्रदेश में कुछ और दिनों तक अधिकारी-कर्मचारी अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेगें।मोहन कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में तबादलों की अवधि 17 जून तक बढ़ाई जाए। इस फैसले के बाद अब प्रदेश में सभी विभागों में 17 जून तक तबादले के लिए अधिकारी-कर्मचारी आवेदन कर सकेगें। पहले ये तबादलों के लिए आखिरी तारीख 10 जून तय की गई थी जिसे आगे बढ़ाया गया है। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग का पोर्टल बनने में हुई देरी के कारण तबादले की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया गया था जिसे कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव ने मंजूरी दे दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment