(भोपाल)एमबीए की छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 अप्रैल (आरएनएस)। कोलार इलाके में रहने वाली एक एमबीए छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की आरोपी से दोस्ती करीब पांच साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदली और फिर युवक ने शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया।पीडि़ता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने उसे जाति का हवाला देकर इनकार कर दिया। छात्रा की शिकायत पर कोलार थाना पुलिस ने आरोपी दीपांशु चौरसिया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय युवती भोपाल के कोलार इलाके में किराए से रहती है और मूल रूप से भोपाल जिले से सटे एक अन्य जिले की रहने वाली है। करीब पांच साल पहले उसकी दोस्ती दीपांशु चौरसिया नामक युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी भी कोलार इलाके में ही रहता है।धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान दीपांशु ने शादी का वादा करते हुए कई बार अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए।हाल ही में जब छात्रा ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसे छोटी जातिÓ का बताकर शादी से इनकार कर दिया। कई बार समझाने के बावजूद जब युवक नहीं माना तो पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी जबलपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है और फिलहाल फार्मेसी से जुड़ा काम करता है।कोलार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...