(भोपाल)एम वाय अस्पताल मे चूहे द्वारा नवजात को कुतरने के विषय मे मेडिकल कालेज प्रशासन ने की त्वरित एवं कड़ी कारवाही
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-एक बच्चे की मौत का कारण निमोनिया और सीवियर सेप्सिस है ----- पेडियेट्रिक सर्जरी विभाग डॉ शशिशंकर शर्मा भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। एमवाय अस्पताल मे चूहे द्वारा नवजात को कुतरे जाने वाले मामले मे मेडिकल कालेज प्रशासन ने तुरंत कारवाई की है। ज्ञात हो की एम वाय अस्पताल के पीडियाट्रिक्स सर्जरीकल आई सी यु मे दो बच्चे भर्ती हुऐ थे जिसमे 3दिनी ऐवम 15 दिनी बच्चीया थी जिसे चुहो ने हाथ की उंगलियों ऐवम हथेलीयो से कुतरा था द्य जिसमे से 3 दिनी बच्ची की भर्ती के समय से ही हालत बहुत ही गंभीर थी उसका वजन 1.02 किलो ग्राम था तथा ॥ड्ढ 5 ग्राम था और निमोनिया और सीवियर सेप्सिस थी जिसकी गंभीरता को देखते हुऐ कोई आपरेशन नही किया गया और उसके माता पिता मृत समक्ष कर छोड कर चले गये थे। दूसरी बच्ची जो 15 दिन की थी जिसका वजन 1.6 किलोग्राम था जो जिला चिकित्सालय देवास से पहले एम टी एच अस्पताल से से फिर एम वाय अस्पताल मे आई थी जिसकी हालत स्थित है और वो अभी वेन्टिलेटर पर है द्य मेडिकल कालेज प्रशासन ने इस संबध मे निम्नलिखित कारवाई करी है 1. ड्यूटी नर्सिग आफिसर श्रीमति आकांशा बेन्जामिन, स्वेता चौहान को सस्पेंड किया है द्य 2. सहायक प्रभारी नर्सिग आफिसर कलावती बलावी को शोकाज नोटिस दिया गया है। 3. श्रीमती प्रवीणा सिंह प्रभारी नर्सिग आफिसर पीआईसीयु, एवं डा मनोज जोशी प्रभारी व प्राध्यापक पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग को भी शोकाज नोटिस दिया है द्य 4. एम वाय अस्पताल की नर्सिग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोजफ को हटाया गया है एवम उनके स्थान पर नर्सिग आफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नर्सिग सुपरिटेंडेंट बनाया गया है । 5. पीडियाट्रिक्स सर्जरी के आई सी यु ईन्चाज व असिस्टेट इन्चाज को शोकाज नोटिस दिया गया है । 6. ऐजाईल कम्पनी पर एक लाख का जुर्माना त्वरित रुप से किया गया है ऐवम चेतावनी दी है कि उनका एम ओ यु क्यो न निरस्त किया जाये ।7. एमवाय अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को तुरंत पेस्ट कन्टोल करने के दिशा निर्देश दिये गये है द्य 8. ऐजाईल कम्पनी द्वारा कोताई व लापरवाही बरतने पर उनसे पेस्ट कन्टोल की जानकारी भी माँगी गई है द्य 9. एक उच्च स्तरीय जाँच कमेटी बनाई गई है जिसमे डा एस बी बन्सल , डा शशी शंकर शर्मा ,डा अरविंद शुक्ल, डा निर्भय मेहता ऐवम डा बसंत निगवाल के साथ नर्सिग आफिसर सिस्टर दयावती दयाल रहेगें जो अपनी रिपोर्ट देगे और जो भी दोषी होगे उन पर कडी़ से कडी़ कार्यवाही की जायेगी एंव सुधार के कदम उठाए जाएंगे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...