(भोपाल)एलएलबी की छात्रा ने किया सुसाइड
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 सितंबर (आरएनएस)। निशातपुरा इलाके में शनिवार-रविवार दरमियानी रात एलएलबी की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की मोबाइल के सीडीआर की जांच की जाएगी। पुलिस युवती के अधिक संपर्क में रहने वालों से पूछताछ करेगी।पुलिस के मुताबिक छात्रा भोपाल के करोंद इलाके में किराए के मकान में रहती थी। एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। उसी से शादी भी करना चाहती थी। पुलिस का अनुमान है कि प्रेम में नाकाम होकर उसने जान दी है। क्योंकि युवती की सुसाइड की सूचना एक युवक ने ही उसकी मां को फोन पर दी थी।युवक ने मां को युवती और उसके बीच विवाद होने की जानकारी भी दी थी। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। सोमवार दोपहर को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...