(भोपाल)एलिवेटेड फ्लाईओवर का विधायक शर्मा ने किया निरीक्षण
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जून (आरएनएस)। बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में 305 करोड़ रुपए से बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर का हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया। वे मंगलवार सुबह फ्लाईओवर के काम को देखने पहुंच गए। पीडब्ल्यूडी अफसरों से बोले कि काम जल्दी पूरा करें। ताकि, लाखों लोगों को फायदा मिल सके।विधायक शर्मा ने बिजली के पोल की शिफ्टिंग सहित फ्लाइओवर निर्माण संबंधी निर्देश दिए। बता दें कि यह फ्लाईओवर लाऊखेड़ी सीवेज पंप से झूलेलाल विसर्जन घाट तक 3 किलोमीटर लंबा रहेगा। 19 मीटर (60 फीट) चौड़े इस एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है।विधायक शर्मा ने इस दौरान फ्लाईओवर एवं इसके सर्विस रोड के ड्रेनेज का अवलोकन करते हुए पाया कि किसी ने बकायदा लोहे की चादर से नाले को ढंक रखा है। शर्मा में तत्काल इस चादर पर लगे ताले को तुड़वाया और अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि यह शहर का प्रमुख नाला है आप लोगो को नहीं दिखता की कोई इस पर कब्जा कर रहा है। बरसात से पहले इसकी सफाई कराओं। साथ ही सड़क पर भरने वाले पानी को इससे जोड़ों। जिससे जल भराव की स्थिति पैदा न हो।निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा ने लालघाटी ग्रेड सेपरेटर, संत नगर इंदौर रोड पर बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर, फाटक रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, भौंरी स्थित प्रधानमंत्री आवास, गांव बैरागढ़ के प्रस्तावित सब स्टेशन सहित भोपाल बायपास पर बनने वाले 6 लेन फ्लाइओवर का भी स्थल निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस के अफसर भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...