(भोपाल)एसओएस बालग्राम में डेंगू से बचाव हेतु कार्यशाला आयोजित

  • 09-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 9 जुलाई (आरएनएस)।डेंगू रोग की रोकथाम एवं जागरूकता के उद्देश्य से जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा एसओएस बालग्राम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव द्वारा बालग्राम के समस्त स्टाफ को डेंगू के लक्षणों, बचाव एवं नियंत्रण के उपायों से अवगत कराया गया।नामदेव ने कार्यशाला में ऐडीस मच्छर के लार्वा की पहचान एवं विनष्टीकरण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए परिसर को स्वच्छ बनाए रखना, खुले पानी के बर्तनों को ढंक कर रखना, बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाना और मच्छरदानी में सुलाना आवश्यक है। इस दौरान मलेरिया विभाग की टीम द्वारा बालग्राम परिसर में लार्वा सर्वे एवं रक्त पट्टी संग्रहण का कार्य भी किया गया।स्मृता द्वारा बालग्राम परिसर में स्थित स्थायी जलस्रोत में गंबूसिया लार्वा भक्षी मछली का संचयन कर जैविक नियंत्रण का भी प्रयास किया गया।कार्यशाला में एसओएस बालग्राम की प्रभारी प्रेरणा गुप्ता, नर्सिंग इंचार्ज रितु पटेल सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर मलेरिया कार्यालय से वाहक जनित रोग नियंत्रण सलाहकार रुचि सिलाकरी, मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह, जॉन 13 के प्रभारी अरुण नरवरिया, जून 14 के प्रभारी मोहर सिंह एवं मलेरिया टीम द्वारा एंटी-लार्वा गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment