(भोपाल)एसबीआई से 4 करोड़ के सोना चोरी में सिर्फ 12 घंटे के भीतर पांच आरोपी गिरफ्तार, माल भी जप्त
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
2 सितंबर को सुबह पुलिस को एसबीआई बैंक की महानंदा शाखा में चोरी की खबर मिली जिसके बाद 12 घंटे के भीतर पुलिस ने पांचवा आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता पाई है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एडीजीपी उमेश जोगा,डीआईजी नवनीत भसीन तथा एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे थे,,,व बैंक के अंदर के किसी व्यक्ति के होने पर संदेह जताया था,,इसी पर काम करते हुए एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, सीएसपी दीपिका शिंदे,क्राइम डीएसपी योगेश तोमर ने टीम के साथ आगे बढऩा शुरू किया मंगलवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर उज्जैन एसपी ने घटना का खुलासा किया,,4 करोड का सोना और 8 लाख केश चोरी में बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी जय भावसार उर्फ जिशान निवासी दानीगेट उज्जैन ही मास्टरमाइंड निकला,उसने अपने चार साथीअब्दुल्ला,कोहिनूर,साहिल, अरबाज निवासी जीवाजीगंज थाना क्षेत्र उज्जैन के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया,पुलिस ने 4 किलो 700 ग्राम सोना व 8 लाख रुपए कैश बरामद कर लिए हैं,,,बैंक में 75 ग्राहकों का 19 लाकरो में चार करोड़ का सोना रखा चोरी कर आरोपी बाइक से भाग गए थे,व उज्जैन के ही एक होटल में माल आपस में बांट लिया था,,पुलिस ने आरोपियों को शहर के बाहर से गिरफ्तार किया सभी कार खरीदकर नेपाल भागने की तैयारी में थे,,,कुछ समय पहले आग की घटना से कैमरे और फर्नीचर जल गया था,जिसको लेकर बैंक फस्र्ट फ्लोर पर शिफ्ट हो गई थी और लाकर नीचे ही रहे इस दौरान उक्त आउटसोर्स कर्मचारी जय ने आग लगवाई व शिफ्टिंग के लिए साथियों को ही मजदूर के रूप में बैंक में लाया ताकि बैंक की पूरी रैकी हो सके,इस दौरान उसने कैश लाकर तक खुला छोड़ दिया था जिस पर बैंक प्रबंधन का ध्यान तक नहीं गया,रात में गार्ड ना होना,कैमरे और बैंक की चाबी में घोर लापरवाही सामने आने पर एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक पायल महेश्वरी,सेवा प्रबंधक सुरेश कुमार माधव,केश अधिकारी अभिनव को तत्काल निलंबित कर दिया है,,इसमें धर्म परिवर्तन का एंगल भी सामने आ रहा है जय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वीडियो देखकर उसने अपना नाम जिशान लिखना शुरू कर दिया था,धर्म परिवर्तन के मामले में और कौन-कौन शामिल है इस पर भी पूछताछ होगी,खैर बुधवार को पुलिस पांचो गिरफ्तार बदमाशों को कोर्ट पेश कर रिमांड मांगेगी जिससे आगे भी जानकारी मिल सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...