(भोपाल)कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालक, सहायक एवं सफाई मित्र सम्मानित

  • 25-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 25 जुलाई (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम द्वारा संचालित कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के उत्कृृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों, सहायकों तथा सफाई मित्रों को शॉल, श्रीफल एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त नारायन ने कहा कि सफाई मित्र अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे और सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान सम्मानित वाहन चालकों, सफाई मित्रों ने अपने कार्यों के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी व सफाई मित्र, वाहन चालक व सहायकगण आदि मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से संलग्न अमले को प्रोत्साहित एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाहन चालकों, सहायकों तथा सफाई मित्रों को सम्मानित किया। निगम आयुक्त नारायन ने गुरूवार को आरिफ नगर ट्रांसफर स्टेशन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में आरिफ नगर एवं ईदगाह हिल्स कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से संलग्न ऐसे वाहन चालक, सहायक व सफाई मित्र जिन्होंने अपने वाहन के रूट पूरी तरह से कवर करते हुए निर्धारित ट्रिप संख्या अनुसार कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक पृथक्कीकृत कचरा पहुंचाया और बेहतर साफ-सफाई रखी, को शॉल-श्रीफल, पुष्प हार एवं मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान निगम आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों से स्वच्छता संवाद करते हुए सम्मानित कर्मचारियों को बधाई दी और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करने को कहा। निगम आयुक्त ने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित समय पर निकाले और निर्धारित रूट व ट्रिप पूरे करें व विभिन्न प्रकार का कचरा अलग-अलग ही लेकर आएं। नारायन ने कचरा पृथक्कीकरण के महत्व के संबंध में जानकारी भी दी और कहा कि विभिन्न प्रकार के कचरों को उत्सर्जन स्थलों से ही पृथक-पृथक कचरा प्राप्त करें और कचरा वाहन में पृथक-पृथक ही रखकर निष्पादन स्थल तक पहुंचाए। निगम आयुक्त नारायन ने सेनेटरी नेपकिन सहित इस प्रकार के अन्य कचरे को अन्य कचरे के साथ न मिलाने और इन्हें निष्पादन हेतु इनसीनेटर भेजने के निर्देश दिए।इस दौरान सम्मानित कर्मचारियों ने अपने कार्य एवं कार्य के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment