(भोपाल)कचरा वाहन के बजाए नाले में कचरा डालने वाले हेल्पर व वाहन चालक के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही
- 09-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)।निगम प्रशासन ने वार्ड क्र. 40 में कचरा वाहन पर तैनात हेल्पर द्वारा कचरा उठाकर वाहन में डालने के बजाए नाले में फेंकने की शिकायत पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए हेल्पर व संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध 500-500 रुपये का जुर्माना किया साथ ही संबंधित वार्ड के दरोगा एवं स्वच्छता सुपरवाईजर को भी कार्य में लापरवाही बरतने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है।जोन क्र. 11 के अंतर्गत वार्ड क्र. 40 में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य से संलग्न कचरा वाहन पर तैनात हेल्पर द्वारा कचरा उठाकर वाहन में डालने के बजाए नाले में फेंकने की शिकायत पर महापौर मालती राय ने संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर राय के निर्देश पर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान द्वारा दिए गए आदेश पर संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने उक्त वाहन पर तैनात हेल्पर कुलदीप एवं वाहन चालक बाबर पर कार्य में लापरवाही बरतने व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 500-500 रुपये का जुर्माना किया। अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान ने वार्ड दरोगा दीपक श्रवण (विनियमित प्रभारी उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) एवं स्वच्छता सुपरवाईजर को भी पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने, पूरी सजगता से कार्य का पर्यवेक्षण न करने पर चेतावनी पत्र जारी किए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...