(भोपाल)कचरा वाहन से पूरी क्षमता अनुसार कचरा परिवहन कराएं और निर्धारित ट्रिप संख्या भी पूर्ण कराएं

  • 16-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 16 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में निगम के स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक आहूत की और निर्देशित किया कि कचरा वाहनों में पूरी क्षमता अनुसार कचरा परिवहन कराएं और कचरा वाहन के लिए निर्धारित किए गए क्षेत्र को पूर्णत: कवर करवाने तथा निर्धारित ट्रिप संख्या भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कहीं भी जी.वी.पी. व कचरे की ढ़ेरियां न बनने देने, सी.एण्ड.डी वेस्ट सड़कों पर एकत्र न होने देने, बाजार क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने, कचरा न जलाने, सार्वजनिक क्षेत्रों में लगे लिटरबिन दिन में तीन बार खाली कराएं और त्यौहारों के समय और अधिक सतर्क रहकर कार्य करने, जिन संस्थानों, रहवासी परिसरों अथवा घरों से मिक्स कचरा आ रहा है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर संबंधित नागरिकों/व्यक्तियों से स्वच्छता संवाद आयोजित कर कचरा पृथक्कीकरण के संबंध में समझाइश दिए जाने तथा पृथक्कीकृत कचरा ही कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया सार्थक एप्प के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाए और इसी के अनुसार चेकिंग भी की जाए। बैठक में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान, जोन क्र. 09, 11, 12 एवं 13 के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वच्छता सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को जोन क्र. 09, 11, 12 एवं 13 के स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की बैठक आहूत कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के लिए निर्धारित मापदण्डों अनुसार की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी कचरे की ढ़ेरियां अथवा जी.वी.पी दिखाई नहीं देना चाहिए और न ही सी.एण्ड.डी वेस्ट सड़कों पर एकत्र नहीं होना चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया सार्थक एप्प से सफाई मित्रों की उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें और दर्ज की गई उपस्थिति अनुसार ही फील्ड पर चेकिंग भी की जाए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से संलग्न कचरा वाहनों से निर्धारित क्षेत्र पूरी तरह से कवर कराएं और पूर्ण क्षमता अनुसार कचरा परिवहन एवं निर्धारित ट्रिप संख्या पूर्ण कराई जाए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि जिन संस्थानों, रहवासी परिसरों, घरों से मिश्रित कचरा आ रहा है उन क्षेत्रों को चिन्हित कर रहवासियों के साथ स्वच्छता संवाद करें और कचरा पृथक्कीकरण के संबंध में समझाइश भी दें तथा सुनिश्चित करें कि पृथक्कीकृत कचरा ही कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर पहुंचे। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि बाजार व अन्य क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए, कहीं से भी कचरा जलाए जाने की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों पर लगे लिटरबिन को दिन में तीन बार खाली कराने एवं त्यौहारों के समय और अधिक सतर्कता से कार्य करते हुए आवश्यकतानुसार लिटरबिन की सफाई सुनिश्चित की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment