(भोपाल)कचरा हटवाकर लैंडफिल साईट को और बेहतर बनाने तथा आर.डी.एफ का परिवहन तीव्र गति से करें

  • 10-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आदमपुर स्थित लैंडफिल साईट का निरीक्षण कर लैंड फिल साईट से कचरे को हटवाने और बेहतर बनाने, लीगेसी को उठवाने तथा आर.डी.एफ का परिवहन एवं विक्रय तीव्र गति से करने तथा एम.आर.एफ को शीघ्रता से चालू करवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने वृहद वृक्षारोपण स्थल का भी निरीक्षण करते हुए गाजर घास एवं खरपतवार को हटवाने तथा पौधों की निंदाई-गुड़ाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एन.टी.पी.सी संयंत्र का भी निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी.के माध्यम से अधिकारियों को निर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट लगाने, सेंट्रल वर्ज, रोटरी, डिवाइडर से कचरा-मिट्टी साफ कराने तथा स्पॉट फाईन की कार्यवाही तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चैहान सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को आदमपुर स्थित लैंडफिल साईट का निरीक्षण कर कचरे के निष्पादन सहित सम्पूर्ण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने लैंड फिल साईट से कचरे को हटवाने और उसे बेहतर बनाने, लीगेसी को उठवाने तथा आर.डी.एफ का परिवहन एवं विक्रय तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कार्य की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने एम.आर.एफ को शीघ्रता से चालू करवाने तथा लैंड फिल साईट में निगम के संसाधनों के उपयोग की राशि संबंधित कम्पनी से प्राप्त करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने एन.टी.पी.सी संयंत्र का भी निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी.के माध्यम से अधिकारियों को निर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट अनिवार्य रूप से लगवाने, भवन निर्माण सामग्री एवं सी.एण्ड.डी वेस्ट आदि को हटवाने तथा कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने सेंट्रल वर्ज, रोटरी, डिवाइडर से कचरा-मिट्टी हटवाकर बेहतर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने स्पॉट फाईन की कार्यवाही की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पॉट फाईन की कार्यवाही और तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने आदमपुर स्थित वृहद वृक्षारोपण स्थल का भी निरीक्षण किया और गाजर घास को उखड़वाने तथा खरपतवार को हटवाने एवं पौधों की निंदाई-गुड़ाई कराने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment