(भोपाल)कमलनाथ की छवि धूमिल कंरने झूठ का सहारा लेते हैं मुख्यमंत्री
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-सच्चाई का उत्तर कुटिलता नहीं हो सकती-कांग्रेसभोपाल 31 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा संबल योजना बंद करने संबंधी बयान को आधारहीन और मिथ्या बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने इसे मुख्यमंत्री पद को शर्मसार करने वाला बताया है।भूपेन्द्र गुप्ता ने सरकार के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के विधान सभा में दिये उत्तर के हवाले से बताया है कि संबल योजना कभी भी बंद नहीं की गई यह स्वयं सरकार ने बताया है।गुप्ता ने कहा कि विधायक सज्जन वर्मा के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने यह भी बताया है कि यह योजना 1अप्रेल 2018 से शुरू होकर प्रश्न दिनांक तक निरंतरित है । कमलनाथ सरकार के कार्यकाल वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 547.03 करोड़ रुपये की राशि संबल योजना के 74580 हितग्राहियों को दी गयी।मुख्यमंत्री का पद एक गंभीर संवैधानिक पद है । तात्कालिक राजनैतिक लाभ एवं एक पूर्व मुख्यमंत्री को बदनाम करने की चेष्टा में झूठ का सहारा लेना निदनीय एवं पद की गरिमा को गिराने वाला है।दूसरे के सद्कार्यों को झुठलाने से अपयश ही हाथ आता है।गुप्ता ने कहा कि उन्होंने दस्तावेजी प्रमाणों से पूर्व में सहारिया,भारिया महिलाओं की पोषण योजना बंद करने वाले बयान को भी झूठा सिद्ध किया था।
Related Articles
Comments
- No Comments...