(भोपाल)कमलनाथ पूछते है मैने क्या पाप किया गुनाह पूछते हो कमलनाथ...
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)। तो आपने कफन के 5 हजार रूपया भी गरीबों को देना बन्द कर दिये थे, ये पाप किया था आपने । जो हम गरीबों को देते थे। सवा साल में तुमने सत्यानाश कर दिया था।कमलनाथ पूछते है, मैने क्या गुनाह किया था.., मैने क्या पाप किया था?मै कन्याओं की शादी करवाता था मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना। तुमने कन्याओं के खाते में पैसा नहीं जाने दिये। शादी हो गई एक पैसा नहीं गए।*मैं गरीब बहनों को बेटा-बेटी के जन्म के पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रूपये देता था लड्डू खाने के लिए; कमलनाथ तुमने तो गरीब बहन के लड्डूवा भी छीन लिए। क्या ये पाप नहीं था..?आपने पाप किया था मेरे बच्चो की साइकिल छीन ली, मेरे बच्चो की साइकिल छीन ली। आपने पाप किया था मैं बच्चों को लैपटाप देता था 12 वीं में अच्छे नम्बर लाते थे, कमलनाथ ने बच्चों से लैपटाप छीन लिया। आपने पाप किया था मै बुजुर्गो को तीर्थदर्शन कराने के लिए ले जाता था, आपने बुजुर्गो की तीर्थ दर्शन योजना बन्द करना दी। आपने पाप किया था प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि बनाई तुमने किसानों के नाम ही नहीं भेजे कमलनाथ जी ने बताओ ये पाप था कि नहीं मैं आप से पूछना चाहता हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...