(भोपाल)कमला पार्क गिन्नौरी क्षेत्र में अवैध मकान को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़ा

  • 26-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 26 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए चेम्बर व नालियों पर अवैध रूप से रखी फर्शिया, अवैध रूप से बने छप्पर, सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर रखे गए पान पार्लर, आईसक्रीम व नीबू पानी की गाडियां, स्टैंड बोर्ड, ठेले, गुमठी, चार पहिया वाहन आदि को हटाने की कार्यवाही की और 02 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की। निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए कमला पार्क गिन्नौरी क्षेत्र में अवैध रूप से बने मकान को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़ा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने गुरूवार को कटारा हिल्स, होशंगाबाद रोड, इण्डस टाउन, कोलार रोड, फाईन इनक्लेव, भारत माता चौराहा, माता मंदिर, रिवेयरा टाउन, पी.एण्ड.टी. चौराहा, लिंक रोड नंबर 01, 02, 03, सरस्वती नगर, जवाहर चौक, सुभाष नगर, चेतक ब्रिज, हबीबगंज, दूध डेयरी, खजूरीकला, गोपाल नगर, अवधपुरी, रीगल टाउन, नरेला जोड, डी.आई.जी बंगला, गीतांजलि कॉलेज, पीरगेट, शहीद नगर आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए नरेला जोड क्षेत्र में चेम्बर पर अवैध रूप से रखी फर्शिया, खजूरीकला गोपाल नगर व पी.एण्ड.टी चौराहा क्षेत्र में अवैध रूप से बने छप्पर, डी.आई.जी बंगला से गीतांजलि कॉलेज तक सड़कों पर रखे स्टैंड बोर्ड के अलावा बड़ी संख्या में ठेले, गुमठी, पान पार्लर, फल-सब्जी, हेलमेट आदि के विक्रेताओं को भी हटाया और स्टैंड बोर्ड, काउंटर सहित 02 ट्रक विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की।निगम अमले ने जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए पीरगेट से शहीद नगर तक सड़कों पर अवैध रूप से खडे चार पहिया वाहनों को हटाया साथ ही कमला पार्क गिन्नौरी क्षेत्र में अवैध रूप से बने 01 मकान को भी जे.सी.बी. के माध्यम से तोडऩे की कार्यवाही की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment