(भोपाल)करुणाधाम में हुआ बड़ी अम्मा का आगमन

  • 03-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। करुणाधाम आश्रम में मां उग्र काली की 21 फीट ऊंची पंचमुखी प्रतिमा बड़ी अम्मा का आगमन हुआ है। आश्रम के युवाओं ने माता रानी को बड़ी अम्मा कहकर संबोधित किया है। बड़ी अम्मा का आगमन करुणाधाम के सभी 500 से अधिक युवा काला कुर्ता और त्रिपुण लगाकर एवं बारात लेकर प्लेटिनम प्लाजा और नेहरू नगर चौराहे से होते हुए करुणाधाम आश्रम पहुंचे। आश्रम के युवा समिति के अध्यक्ष श्री शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि आश्रम प्रमुख पीठाधीश्वर श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज, श्रीमां ममता शांडिल्य एवं सभी श्रद्धालु कल विधि विधान से मां की स्थापना करेंगे। आश्रम में आमजनों और भक्तगण के लिए मेला भी लगेगा। इसमें मनोरंजक झूले, खाने के स्टॉल एवं फलहारी आइटम्स और सेल्फी प्वाइंट रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment