(भोपाल)करूणाधाम आश्रम का करुणा कार्ड विमोचित

  • 10-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर करूणाधाम पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य जी महाराज के आशीर्वाद से करुणाधाम आश्रम में करुणा कार्ड विमोचित किया गया।सेवा, संवेदना और समाज के उत्थान के इस कार्यक्रम में मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, राज्य मंत्री मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, संघ के श्री अशोक पांडेय, श्री गोरेलाल, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री भगवान दास सबनानी, पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर श्री रविंद्र यतीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।आश्रम के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से करुणाधाम द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र सेवा ने हजारों जरूरतमंदों को भोजन और सम्मान प्रदान किया है।2018 से एआईआईएमएस, भोपाल में भी यह सेवा रोगियों व परिजनों को निशुल्क भोजन देकर सतत चल रही है। यह सेवा विगत 15 वर्षों से निरंतर रूप से संचालित की जा रही है।वर्ष 2018 से इसका संचालन एम्स भोपाल परिसर में भी प्रारंभ किया गया, जहाँ यह सेवा अब तक 43,94,443 से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँच चुकी है और उन्हें लाभान्वित कर चुकी है।अब इस सेवा को एक संगठित स्वरूप देने हेतु करुणा कार्ड की शुरुआत की गई है -जो हर सवेदनशील नागरिक को सेवा के अभियान से जोडऩे वाला एक माध्यम बनेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment