(भोपाल)कलेक्टर ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
स्वास्थ्य विभाग नरसिंहपुर द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविरशिविर में 203 अधिकारी- कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षणभोपाल 17 जून (आरएनएस)। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे स्वस्थ यकृत मिशन के तहत कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हॉल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती पटले ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान कलेक्टर ने अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।स्वास्थ्य शिविर में कुल 203 अधिकारी- कर्मचारियों की जांच की गई। स्वास्थ्य की जांच के दौरान 30 हाईपरटेंशन व 36 मधुमेह से ग्रसित पाये गये, जबकि 23 से अधिक बीएमआई और 68 ब्लड की जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।स्वास्थ्य शिविर के दौरान कलेक्टर ने यहां लगाये गये सभी काउंटरों का निरीक्षण कर शासकीय सेवकों के स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक अपने स्वास्थ्य का परीक्षण जरूर करवायें। साथ ही शासकीय कर्मचारी व अपने परिवार के सदस्यों का भी बीएमआई जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की समझाइस दी। उन्होंने बताया कि नान अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लीवर में वसा जमा हो जाती है, जबकि व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करता। यह स्थिति मधुमेह, मोटापा, अनियमित दिनचर्या और खानपान की गलत आदतों से उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते इसका निदान और इलाज नहीं होता है, तो यह सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी जटिल स्थितियों में बदल सकता है। इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई हॉल में लगाई गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए प्रदर्शनी का अवलोकन किया।शिविर में डॉ. प्रदीप मेहरा, डॉ. अनिल चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती भारती चौरसिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर श्री मुकेश रघुवंशी, पैरामेडिकल स्टाफ, समस्त स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फर्मासिस्टम, आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। 2 -(मंडला)टीएल प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण - सीईओ जिला पंचायतजिला योजना भवन में विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजितमंडला 17 जून (आरएनएस)। जिला योजना भवन में समय-सीमा तथा विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने टीएल प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग प्रमुख टीएल प्रकरणों को गंभीरता से लें, स्वयं फॉलोअप करते हुए समय सीमा में टीएल प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने जनभागीदारी, भवनविहीन आंगनवाड़ी, बीपीएल सूची, जल भूमि पर अतिक्रमण जैसे विषयों की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे संबंधित टीएल प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत कराएं। उच्च न्यायालय के अवमानना के प्रकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि समस्त संबंधित जिला अधिकारी प्रत्येक अवमानना प्रकरण के कम्पलाईंस कराते हुए कोर्ट में प्रतिवेदन जमा करें। प्रतिवेदन पावती की एक कॉपी जिला शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करें। रिट पिटिशन के प्रकरणों में समय पर समुचित जवाब माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करें। संबंधित जवाब की एक प्रति जिला शाखा में अनिवार्य रूप से जमा कराएं।सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि जिला की ग्रेडिंग जारी होने में बहुत कम समय बचा है इसलिए सभी विभाग प्रमुख प्राथमिकता से मई माह की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें। 50 दिवस से अधिक समय से लम्बित शिकायतों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे विभागों की रैंकिंग पर विपरीत असर पड़ता है इसलिए इन शिकायतों को गंभीरता से लें। समग्र ईकेवाईसी के संबंध में उन्होंने कहा कि इस सप्ताह भी पिछले सप्ताहों की तरह ही कैम्प लगाकर समग्र ईकेवाईसी का कार्य कराएं। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स के संबंध में कहा कि सभी इंटीकेटर्स को ध्यान से पढ़ें और अपने बेसिस प्वाईंट बढ़ाकर स्कोर बेहतर करें। बैठक में ई-ऑफिस, ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूल खुलने, अमानक खाद-बीज के विक्रय पर कार्यवाही, जल गंगा संवर्धन अभियान, सीडबाल पौधारोपण, ब्लड डोनेशन कैम्प सहित अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, श्री अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...