(भोपाल)कलेक्टर ने होम वोटिंग सुविधा एवं मतदान कर्मियों के पोस्टल वोटिंग की तैयारियो की ली समीक्षा बैठक

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवंबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी आरओ की बैठक लेकर 80 से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के डाक मतपत्र से मतदान सुविधा के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की सुविधा दी जा रही हैं। जिस कार्य के लिए आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण को गम्भीरतापूर्वक लेने तथा विशेष सावधानियों के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में लगे मतदान अधिकारियों कर्मचारियों को होम वोटिंग की गोपनीयता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दें तथा इससे संबंधित पूरी प्रक्रियाओं से अवगत करायें। मतदान दलों के ऐसे प्रत्येक दौरे की जानकारी सभी अभ्यर्थियों को प्रदान की जायेगी। इसी के साथ मतदान दल में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान करने बनाये गये सुविधा केंद्रों एवं उससे संबधित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये। इस हेतु लगाए गए दल एवं उनका प्रशिक्षण आदि के विषय में संबंधित आरओ को निर्देश दिये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment