(भोपाल)कल आएगा कांग्रेस का वचन पत्र, ये 10 बिंदूओ पर फोकस
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक और बीजेपी ने 4 सूचियां जारी कर दी है. अब प्रचार का तगड़ा दौर शुरू हो गया है. इस कारण पार्टियां घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है. खबर है कि मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी करने वाली है. माना जा रहा है इसमें जनता को लुभाने के लिए 10 बड़ी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं.मंगलवार को आएगा घोषणा पत्रमंगलवार को कांग्रेस का वचन पत्र आने वाला है. इससे पार्टी को आशा है कि इससे चुनाव में उन्हें फायदा मिलेगा. उम्मीद की जा रही है इस वचन पत्र में विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की जाएगी. इसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा विभिन्न सभाओं में की गई गारंटियां शामिल होंगी.इन अहम मुद्दों पर फोकस कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन- 500 रुपए में गैस सिलेंडर- महिलाओं को 1500 रुपए महीना- ओबीसी को 27 प्रतिशत अरक्षण- जातिगत जनगणना- किसान कर्जमाफी- कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपए प्रति माह- कक्षा 9वीं और 10 वीं में रुपए 1,000 प्रति माह- 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त- 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली हाफकैसा होगा घोषणा पत्रबताया जा रहा है की कांग्रेस का एक मुख्य वचन पत्र होगा. इसके 7 अन्य भाग होंग. इस वचन पत्र में सभा घोषणाओं के बारे में विस्तृत जानकारी होगी. ये वचन पत्र संभावना है की 17 अक्टूबर मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा.
Related Articles
Comments
- No Comments...