(भोपाल)कश्मीर भारत माता का मुकुट और हमारा अभिमान है-निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि कश्मीर भारत माता का मुकुट है और हमारा अभिमान भी है। यह विचार सूर्यवंशी ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक सुरेन्द्र शुक्ला, श्रीधर सहित बड़ी संख्या में कश्मीरी युवा मौजूद थे। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार को आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के उद्देश्य को हमें समझना है। सूर्यवंशी ने कहा कि पूरा भारत कश्मीर से प्रेम करता है। उन्होंने कहा कि जो आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य देश के एक भाग की परम्परा, संस्कृति से दूसरे भाग के नागरिकों को अवगत कराकर एकता और भाईचारा की भावना उत्पन्न करना है। सूर्यवंशी ने कहा कि भारतीय प्रतिभाओं के कारण ही अमेरिका के राष्ट्रपति को कहना पड़ा कि भारतीय प्रतिभाओं की अमेरिका में मौजूदगी के कारण अमेरिकी नागरिक बेरोजगार हो रहे है। सूर्यवंशी ने कहा कि आज भारत चन्द्रमा के दक्षिणी धु्रव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश है और यह हमारी देश की प्रतिभाओं के कारण ही संभव हुआ है। निगम अध्यक्ष ने शहीद अश्फाक उल्ला खान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजों को अपनी बहादुरी से धूल चटाई। सूर्यवंशी ने ए.पी.जे.अब्दुल कलाम का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी भारत की प्रतिभा थी जिन्होंने भारत को मिसाइल शक्ति के रूप में परिचित कराया और वह देश के राष्ट्रपति भी बने। सूर्यवंशी ने युवाओं का आव्हान किया कि भारतीय युवाओं में सारी संभावनाए मौजूद है, युवा अपनी प्रतिभा को समझे और इसे देश की उन्नति में लगाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment