(भोपाल)कहीं नम्र तो कहीं एग्रेसिव मोड में नजर आएंगे बीजेपी प्रत्याशी; भाजपा आज उम्मीदवारों को देगी जीत का मंत्र, सीएम हाउस में अहम बैठक
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे बीजेपी प्रत्याशियों का अंदाज कुछ बदला-बदला नजर आएगा. कहां नम्रता दिखाना है और कहां एग्रेसिव मोड में नजर आना है. आज इसकी बाखूबी ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्याशियों की ट्रेनिंग आज रात आठ बजे से सीएम हाउस में शुरू होने जा रही है.बैठक में दूसरी और तीसरी सूची के प्रत्याशियों को जीत के टिप्स सिखाए जाएंगे. बैठक में बताया जाएगा कि जीत के लिए प्रत्याशियों को अपने व्यवहार में भी कुछ बदलाव करना होंगे. जनता के बीच हमेशा नम्रता से बातचीत करना है. मोबाइल फोन न सिर्फ हमेशा चालू रहे बल्कि हर कॉल रिसीव भी हो. लोग अपनी समस्याएं बताएं तो प्रशासन का सहयोग लेकर उनका निदान करवाएंगे. जितना प्रचार में जुटना महत्वपूर्ण है. उतना ही महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहना.जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों को ये भी बताया जाएगा कि विपक्ष के प्रति एग्रेसिव मोड में किस तरह नजर आना है. कहां ढील देना है और कहां कसावट बनाकर रखना है. इस ट्रेनिंग के साथ प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर उनके सुझाव भी पूछे जाएंगे.बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समन्वय समिति संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से शामिल होंगे. गौरतलब है कि बीजेपी तीन सूची जारी कर 79 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पहली सूची के 39 प्रत्याशियों को पार्टी पहले ही चुनावी ट्रेनिंग दे चुकी है.
Related Articles
Comments
- No Comments...