(भोपाल)कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी: किसानों को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- फसलों के उचित दाम से हर किसान परिवार खुशहाल होगा
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा फसलों के उचित दाम से हर किसान परिवार खुशहाल होगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आएगी।पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसानों को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा सुखी किसान-सम्पन्न किसान से खुशहाल मध्यप्रदेश के नवनिर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं। उन्होंने आगे लिखा कांग्रेस सरकार अन्नदाता किसान भाईयों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम किसानों के लिए कृषक न्?याय योजना प्रारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत किसानों को गेहूं 2 हजार 600 रुपए प्रति क्विटल और धान 2 हजार 500 रुपए प्रति क्विटल का भाव सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि फसलों के उचित दाम से हर किसान परिवार खुशहाल होगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...