(भोपाल)कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय उपवास कार्यक्रम 19 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में

  • 10-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देष पर महिला सुरक्षा को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम पूर्व में 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था जो अब शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को राजधानी भोपाल में होगा।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेष में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराध के खिलाफ और महिला सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेश सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रदेष कांग्रेस द्वारा आगामी 19 अक्टूबर 2024 को प्रदेष स्तरीय उपवास कार्यक्रम राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से 100 से अधिक कांग्रेसजन, जिसमें जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याषी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रदेष प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, स्थानीय निकायों के नेता प्रतिपक्ष, पार्षद एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिष्चित की गई है।सिंह ने बताया कि उक्त उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समस्त जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षों और बेटी बचाओ अभियान के समस्त जिला प्रभारीगणों को पत्र के माध्यम से कार्यक्रम की सूचना भेज दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment