(भोपाल)कांग्रेस की लिस्ट को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान; कहा- हम लोग सनातनी हैं, इस दिन जारी करेंगे सूची
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 5 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी बीच अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में आचार संहिता कभी भी लग सकती है। वहीं कांग्रेस की सूची अब तक जारी नहीं हुई है। इसी बीच स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का टिकट को लेकर बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष के बाद टिकट जारी होंगे।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस की टिकट को लेकर कहा कि हम लोग सनातनी हैं, कड़वे दिन में कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं। पितृ पक्ष के बाद टिकट जारी करेंगे। उन्होंने कहा, बीजेपी की और सूचियां जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं।बता दें कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक तीन सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस की अब तक एक भी सूची जारी नहीं हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...