(भोपाल)कांग्रेस नेताओं ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए गड्ढे की पूजा-अर्चना

  • 17-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 17 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी भोपाल की है जहां शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक एमपी नगर चौराहे के पास सड़क धंस गई। अचानक सड़क के धंसने से सड़क पर करीब 10 फीट का गड्ढा बन गया है। सड़क के धंसने के बाद सियासत भी गरमा गई है। जिस जगह पर सड़क धंसी, उसके गड्?ढे में कांग्रेसी उतर गए। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए गड्?ढे की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे गड्?ढे में नीचे भी उतर गए।मनोज शुक्ला ने कहा कि 90 डिग्री टर्न के ऐशबाग आरओबी के बाद यह घटना पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। पूरे शहर में सड़कों पर गड्?ढे हो रहे हैं और अफसर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सड़क धंसने की जांच कराने और जिम्मेदारों को सस्पेंड कर उनसे खर्चा वसूलने की मांग की है।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया गड्?ढे के किनारे पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना है। जब हादसा हुआ, तब मैं यहां से गुजर रहा था। यदि कोई कार यहां से गुजरती तो पूरा परिवार हादसे का शिकार हो सकता था।बरोलिया ने कहा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह कहते हैं कि जब तक रहेंगी सड़क, तब तक रहेंगे गड्ढे। वे यहां आकर देखें और पता लगाए कि यह भ्रष्टाचार का कितना बड़ा नमूना है। सरकार इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment